सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
Sahibganj news:जिला स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार - सह- सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बोरियों में जिला स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार - सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए जहां उपायुक्त का स्वागत पारंपरिक तौर तरीके एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ किया गया ततपश्चात उपायुक्त ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया
उपायुक्त का सम्बोधन....
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने उपस्थित शिक्षकों शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं छात्रों को संबोधित करते शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और कबीर दास के दोहे का अर्थ बताते हुए कहा कि-'गुरु गोविंद दोऊ खड़े काको लागूं पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए'
भगवान और गुरु दोनों खड़े हैं परंतु भगवान का पैर ना पकड़कर पहले गुरु का पैर पकड़ता है क्योंकि भगवान के बारे में सबसे पहले उसे गुरुदेव ने ही बताया है
उन्होंने बच्चों से कहा कि इस मूल्यवान शिक्षा को हमेशा याद रखें आपकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदान आपके शिक्षक का ही होता है क्योंकि आपके कामयाब होने के पीछे शिक्षक का अथक प्रयास रहा है
उन्होंने बच्चों से कहा कि हमारे पहले गुरु हमारी मां और पिता है जिन्होंने जीवन विभिन्न पहलुओं से हमें अवगत कराया है. उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि स्कूल एवं कॉलेज में हमें कई विषय की जानकारी के साथ नैतिक मूल्य बताए जाते हैं यह नैतिक मूल्य भी समाज में एक व्यक्ति के व्यक्तित्व का जिम्मेदार है कि वह व्यक्ति समाज को किस दिशा में ले जाएगा.
अगर आप नैतिक मूल्यों को समझेंगे तो आगे एक आदर्श समाज का गठन कर सकेंगे इसलिए हमें अपने नैतिक मूल्यों को भी याद रखना चाहिए
उपायुक्त ने मानवीय मूल्यों को समझाते हुए कहा कि हम सबको स्वयं के अंदर मानवीय मूल्यों की समझ विकसित करने की आवश्यकता भी है अगर कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना का शिकार हो गया है तो यही मानव भी अमूल्य है कि हम उस व्यक्ति की सहायता करें ना कि उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाएं.
उन्होंने कहा कि अगर हर कोई इस मानवीय मूल्य की समझ विकसित कर ले तो निश्चय ही आगे आने वाले समय में कोई असहाय नही रहेगा
आगे उन्होंने अपने भाषण में कहा कि किसी देश का समाज का कैसा होगा यह उस देश का एक शिक्षक तय करता है उन्होंने कहा कि विद्यालय का अच्छा होना और उसमें शिक्षकों का अच्छा होना विद्यार्थियों का भविष्य तय करता है, उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा आप अपने विद्यालयों में अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ छात्रों में अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्य की शिक्षा भी दें ताकि हमारा समाज आगे चलकर एक सभ्य समाज हो लोग मिल जुल कर रहे हैं और हर किसी में समानता की भावना हो.
इसके अलावा भी उपायुक्त राम निवास यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय से जुड़ी अप कई कहानियां बताई एवं कहा कि उनके सफलता के पीछे उनके विद्यालय एवं शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है इसलिए वह अपने जीवन में हर शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु कई अहम संदेश दिए साथी अनुशासन ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत पर बल देने के लिए कहा उन्होंने कहा कि हम अनुशासित रहें एवं हमारी मेहनत सही दिशा में हो तो हमें सफल बनाने से कोई नहीं रोक सकता इसके लिए हमें स्वयं के साथ-साथ अपने शिक्षक पर भी भरोसा रखना होगा आगे उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की
बच्चों ने कविता भाषण एवं गीत प्रस्तुत किया...
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी की छात्र आस्था कुमारी वर्ग-11, रानी कुमारी वर्ग- 11, सोनाली मरांडी, सुनीता मुर्मू, गौरी कुमारी वर्ग - 8, ने कविता, भाषण, एवं गीत प्रस्तुत किया ।जिसके माध्यम से सभी ने शिक्षकों को सम्मान दिया एवं अपने जीवन में शिक्षकों के योगदान को बताया। इसके अलावा बच्चों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों की वजह से उनमें कई तरह के विकास हुए हैं.
उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने शिक्षण अनुभव साझा किए ।
प्रखण्ड/ अनुमंडल/ जिला स्तर पर शिक्षक हुए सम्मानित....
•श्री ज्ञानेन्द्र कुमार +2 बी0डी उच्च विद्यालय, सकरीगली को जिला स्तर पर इन्हें ₹ 50,000, प्रशस्ति पत्र, शॉल ओढ़ाकर समानित किया गयाअनुमंडल स्तर पर
• श्री रवि कुमार मिश्रा एवं श्रीमती नुसरत जहाँ +2 उच्च विद्यालय, उधवा इन्हें ₹ 20,000- 20,000, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।प्रखण्ड स्तर पर
• श्री मनोज कुमार राय राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय, साहेबगंज,•श्री छविलाल पासवान राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय मंडरो,
•श्री अजित कुमार सिंह मध्य विद्यालय माधोपाड़ा पतना,
•श्री विश्वजीत साह राजकीय उत्क्रमित आदर्श उच्च विद्यालय बरहेट,
•श्रीमती निर्मला मरांडी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरजीबाजार, राजमहल
•श्री सुशील बरनाबास मुर्मू उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर उधवा,
•श्री संजीव कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढ़गामा बोरियों ,
•श्रीमती इंदुबाला प्राथमिक विद्यालय कोयरीपाड़ा, बरहरवा को ₹10,000- ₹10,000 राशि, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 बीआरपी/सीआरपी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।"
Post a Comment